संभल : बीच सड़क पर ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा था युवक, चली गई जान...देखें VIDEO 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

स्टंट करते समय ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर युवे की मौत

संभल,अमृत विचार। कार बाइक से स्टंट की बात सुनी होगी। लेकिन, संभल में एक युवक ने बीस सड़क पर ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट किए। स्टंट करते समय अचानक ट्रैक्टर पलटा तो नीच दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना संभल जनपद के नखासा थाना क्षेत्र में संभल हसनपुर मार्ग पर हुई। मुहल्ला महमूद खां सराय निवासी जाकिर खेत से ट्रैक्टर लेकर घर वापस आ रहा था। रुकनुद्दीन सराय चौराहे पर जाकिर ने अचानक ट्रैक्टर से स्टंट करने शुरु कर दिये। जाकिर ने बीच सड़क पर ट्रैक्टर को तेज रफ्तार के साथ गोल-गोल घुमाना शुरु किया तो अचानक ट्रैक्टर पलट गया। जाकिर ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

जाकिर की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे।परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए जाकिर का शव लेकर घर आ गए। जाकिर की अभी शादी नहीं हुई थी। वह सात बहनों का अकेला भाई था और खेती बाड़ी का काम खुद ही संभाल रहा था।

ये भी पढें : संभल: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को अचानक आई खून की उल्टी, मौत

संबंधित समाचार