संभल: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को अचानक आई खून की उल्टी, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

संभल/जुनावई, अमृत विचार। जुनावई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी होमगार्ड की बदायूं जिले में ड्यूटी करने जाते समय अचानक से तबीयत बिगड़ गई। होमगार्ड को खून की उल्टी आई और अस्पताल पहुंचने से पहले की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा मानी निवासी होमगार्ड महेश पाल सिंह 42 वर्षीय रविवार को बदायूं जिले के थाना जरीफनगर में ड्यूटी करने जा रहे थे। घर से निकलते ही महेशपाल सिंह को खून उल्टी आ गई। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन में महेश पाल सिंह को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। 

हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने महेश पाल सिंह को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उपचार के लिए बदायूं मेडिकल लेकर जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन महेश पाल सिंह की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ये भी पढे़ं- संभल : यातायात नियमों की अनदेखी से होती हैं दुर्घटनाएं, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह में बताए हादसे टालने के टिप्स 

 

संबंधित समाचार