संभल : यातायात नियमों की अनदेखी से होती हैं दुर्घटनाएं, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह में बताए हादसे टालने के टिप्स
संभल,अमृत विचार। यातायात नियमों की अनदेखी सड़क हादसों की वजह बनती है। यातायात नियमों को अपनाकर वाहन चलाने से सड़क हादसे का खतरा काफी कम हो जाता है। यह बात उप संभागीय परिवहन अधिकारी डा. पीके सरोज ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन समारोह के दौरान कही।

संभल के एमजीएम कालेज में आयोजित समारोह को संबोधित करते ह़ए डा. पीके सरोज ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय अनेक वाहन चालक गति नियंत्रित रखने के बजाये वाहन को ओवर स्पीड चलाते हैं। ऐसा करने से अचानक रोकते पर वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो जाता है। कार में सीट बेल्ट न लगाने की वजह से हादसे में जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं बाइक पर ट्रिपल राइडिंग और हेलमेट न लगाना हादसे का कारण बनता है।


यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह खुद यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही अपने अभिभावकों व परिचितों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। प्रधानाचार्य डा. योगेंद्र सिंह ने कहा कि शराब के नशे में वाहन नहीं चलाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Good News : अब बन जाएगा संभल का जिला मुख्यालय, भूमि के बैनामे शुरू
