बिजनौर : किन्नर की हत्या की योजना बना रहे पांच आरोपी गिरफ्तार, दी थी दो लाख रुपये की सुपारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार व बाइक तथा स्कूटी बरामद

 नजीबाबाद ( बिजनौर), अमृत विचार। पुलिस ने किन्नर की हत्या करने पहुंचे सुपारी किलर गिरोह को घटना से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार और दो वाहन भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने को फायरिंग भी की, मगर पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक किन्नर भी शामिल है। पकड़ा गया किन्नर बधाई को लेकर दूसरे किन्नर की हत्या कराना चाहता था। इसके लिए किन्नर ने दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।

प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि सोमवार को मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र के गांव मौज्जमपुर गढ़ी के रास्ते पर आम के बाग में कुछ संदिग्ध लोग हथियारों के साथ मौजूद हैं। वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही वह एसएसआई संजय कुमार, एसआई नरेंद्र कुमार, मोहम्मद कय्यूम आदि के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

इस पर पुलिस ने खुद को बचाते हुए घेरा कसते हुए एक किन्नर समेत पांच लोगों को दबोच लिया। उनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, आठ कारतूस, 12 बोर की देशी बंदूक, छह कारतूस, एक चाकू, एक बाइक, एक स्कूटी और छह मोबाइल फोन बरामद किए। बाइक और स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर बदला हुआ था।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम प्रिंस तोमर उर्फ चून्नू निवासी ग्राम नियामपुर थाना मण्डावली, शहनवाज मलिक निवासी ग्राम कनकपुरकला थाना नजीबाबाद, नितिन निवासी ग्राम नियामतपुर थाना मण्डावली, मेहरुद्दीन निवासी ग्राम सबलगढ़ थाना मण्डावली और नैना किन्नर गुरु शबनम निवासी मुहल्ला रम्मुपुरा थाना नजीबाबाद बताए। नैना किन्नर ने बताया कि किन्नर हिना उर्फ भूरे उसे बधाई नहीं मांगने देता था।

नैना किन्नर जहां भी बधाई लेने जाती थी, हिना वहीं पहुंच जाती थी और झगड़ा करने पर उतारु हो जाता था। इसीलिए उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। नैना ने बताया कि उसे जानकारी थी तड़के साढ़े पांच बजे हिना मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता है। इसी दौरान हिना की हत्या की योजना बनाई थी। इसके लिए प्रिंस, शहनाज, नितिन व मेहरुद्दीन को दो लाख रुपये की सुपारी देकर बुलाया था।

ये भी पढ़ें : बिजनौर: धर्मवीर प्रजापति ने जिला जेल में असहाय कैदियों को कंबल और गर्म कपड़े किए वितरित

संबंधित समाचार