गोंडा: खनन माफियाओं ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

नवाबगंज (गोंडा)। अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर कवरेज करने गए पत्रकार पर खनन माफिया और उसके गुर्गों ने किया जानलेवा हमला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। थाना क्षेत्र तरबगंज के परियावां गांव निवासी सूरज पांडेय एक हिंदी दैनिक अखबार में स्थानीय रिपोर्टर हैं।

रविवार को उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग थाना क्षेत्र के परसापुर गांव में अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर दोपहर बाद हल्का लेखपाल हीरामणि मिश्रा अवैध खनन की जांच करने के लिए खनन स्थल पर पंहुचे। वहीं अवैध मिट्टी खनन की खबर कवरेज करने के लिए सूरज पांडेय भी मौके गए।

पत्रकार को देखते ही कुख्यात खनन माफिया रामनरेश यादव अपने बेटे तथा तीन अन्य लोगों को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे और पत्रकार के ऊपर हमला कर दिया। जान बचा कर भागे तो खनन माफिया ने अपने गुर्गों के साथ घेर लिया और मार पीट कर घायल कर दिया। जिससे पत्रकार को गंभीर चोटें आई। किसी तरह जान बचाकर भागते समय जेब में रखा चौदह हजार रूपये भी मौके पर गिर गया।

खनन माफिया ने दोबारा कवरेज करने के लिए आने पर जान से मार देने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेखपाल ने अग्रिम कारवाई के लिए रिपोर्ट भेजी

हल्का लेखपाल हीरामणी मिश्रा ने बताया कि परसापुर गांव में गाटा संख्या 1626/1.449 में अवैध मिट्टी खनन किया गया है। मौके पर कोई भी ट्राली ट्रैक्टर और मशीन नहीं मिली। खेत के खातेदार रामगोपाल पुत्र मुन्नालाल ने पूछने पर बताया कि गांव के ही राम नरेश यादव पुत्र राम फेर के द्वारा अवैध मिट्टी खनन कर लगभग 200 घन मीटर मिट्टी बेची गई है और खनन की रायल्टी भी नहीं है। 

खनन माफिया पर प्रशासन नहीं कस पाया नकेल

कुख्यात खनन माफिया राम नरेश प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी लगातार अवैध खनन हो रहा है। कुछ माह पूर्व भी इसको खनन करते हुए नायब तहसीलदार रंजन वर्मा ने परसापुर गांव में पकड़ा था। प्रशासन की सख्ती के चलते जहां क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन लगभग बंद हो चुका है वहीं यह खनन माफिया अपने रसूख और सेटिंग के चलते लगातार बड़े पैमाने आए दिन अवैध मिट्टी खनन की घटनाओं को अंजाम देते हुए शासन और प्रशासन को मुंह चिढा़ रहा है। फिलहाल आरोपी स्थानीय पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

संबंधित समाचार