रामगंगा चौबारी घाट : गंगा आरती के दौरान दिखा अलौकिक नजारा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

वन मंत्री बोले, गंगा को प्रदूषित होने से रोकना सबका दायित्व

बरेली, अमृत विचार। रामगंगा चौबारी घाट पर सोमवार को भव्य गंगा आरती से माहौल भक्तिमय हो गया है। आरती में शामिल होने के लिए तमाम जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए। करीब दो घंटे तक आरती के बाद सभी ने दीपदान किया। इस दौरान घाट पर अलौकिक नजारा दिखा।

वाराणसी के अस्सी घाट की तर्ज पर यहां भी आरती शुरू की गई है। जिला गंगा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक माह के पहले सोमवार को रामगंगा चौबारी घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रायोजक ढूंढने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद सोमवार को पहली बार गंगा आरती का आयोजन जिला गंगा समिति की ओर से किया गया।

01bly_260_01012024_1

कार्यक्रम में पहुंचे वन मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि गंगा जल और गंगा का महत्व समझने की जरूरत है। इसको प्रदूषित होने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि जो लोग गंगा और उसकी सहायक नदियों पर निर्भर हैं, उनकी सहभागिता गंगा की अविरलता को बरकरार रखने के लिए जरूरी है।

विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, समाज सेवी अनिल कुमार सक्सेना, मुख्य वन संरक्षक बी प्रभाकर, वन संरक्षक विजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रोहित सिंह, एसडीओ कमल कुमार, गंगा समग्र संगठन के प्रांत से संयोजक डॉ. रविशंकर सिंह चौहान, भाग संयोजक अमित शर्मा, जिला संयोजक सोमेंद्र गंगवार, महानगर संयोजक अखिलेश सिंह, गीता सिंह, पंडित आचार्य अमरीश महाराज आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: फनसिटी के कार्निवल में उत्साह और उल्लास का संगम

संबंधित समाचार