बरेली: फनसिटी के कार्निवल में उत्साह और उल्लास का संगम

बच्चों की मौज मस्ती तो बड़ों ने किया जमकर धमाल, शाम तक खुशी से झूमते रहे

बरेली: फनसिटी के कार्निवल में उत्साह और उल्लास का संगम

बरेली, अमृत विचार। फनसिटी में सोमवार को आयोजित कार्निवल में उत्साह और उल्लास का संगम दिखा। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नए साल का स्वागत किया गया। हर कोई गुनगुनाता और थिरकता नजर आया। देर शाम तक बच्चों ने मस्ती तो बड़ों ने जमकर धमाल किया।

कार्निवल की शुरुआत फनसिटी के डायरेक्टर अनिल अग्रवाल और अमिता अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस मौके पर अमिता अग्रवाल ने बताया कि यह कार्निवल फनसिटी में नए साल के मौके पर पहली बार आयोजित किया गया। इसका मकसद केवल न्यू ईयर मनाने वाले लोगों को एक अच्छा माहौल देना था। कहा कि लोग तनाव में रहते हैं और उनके तनाव को कम करने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ दिन पहले ही तैयार की गई थी। कार्निवल में फूड, गेम्स समेत कई और स्टॉल लगाए गए। बच्चों ने झूलों का लुत्फ उठाया। टैलेंट हंट प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला। युवाओं का कहना था कि डांस और खेल प्रतियोगिताओं से नए साल की खुशियां दोगुनी हो गईं।

बच्चों ने की खूब मस्ती, नाव और घोड़े की हुई सवारी
किड्स जोन में बच्चों के मनोरंजन के लिए भरपूर इंतजाम था। बच्चों ने पहले झूला झूला, फिर नाव, घोड़ा, कार आदि की सवारी की। मैदान में लगे गन शॉट, खानपान आदि से जुड़े स्टॉल पर उत्पादों के बारे में जानकारी ली। कई तरह के झूले आकर्षक का केंद्र रहे।

यह लोग रहे मौजूद
फनसिटी के डायरेक्टर अनिल अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, मेडिट कोचिंग के डायरेक्टर विशाल वाषर्णेय, अमृत विचार के संपादक शंभूदयाल वाजपेयी, रेनू महाजन, नीलू मेहंदीदत्ता, राधा सिंह, मंजीत विज आदि मौजूद रहे।

डांस और सिंगिंग का लिया आनंद
कार्निवल में खूब मस्ती की। डांस और सिंगिंग प्रतियोगिता का जमकर आनंद लिया। फनसिटी की शहर में अपनी एक अलग पहचान है। यहां हर बार आने पर कुछ नया ही मिलता है।-अचल, बाकरंगज

नए साल की खुशियां में कार्निवल ने चार चांद लगा दिए। परिवार के सभी सदस्यों ने झूलों के साथ डांस आदि प्रतियोगिताओं का खूब आनंद लिया। सांग ऑन डिमांड में मजा आ गया।-सैजल, बाकरगंज

हम हर साल नए साल पर फनसिटी घूमने आते हैं, लेकिन इस बार तो माहौल ही बदल गया। कार्निवल का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं रखा था। पूर्व की दरों पर टिकट लेकर पूरा आनंद लिया।- नेहा कालीबाड़ी

पूरे परिवार के साथ यहां आना सार्थक हो गया। इस बार कार्निवल के आयोजन ने नए साल की खुशियां दोगुनी कर दीं।-नीरज, संजय नगर

ये भी पढ़ें- बरेली: युवती को हिमाचल में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने की शिकायत