संतकबीर नगर: नगर पालिका अध्यक्ष ने अग्निकांड से प्रभावित लोगों से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संतकबीर नगर। जनपद मुख्यालय स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार की रात गोयल फ्लोर मिल के सामने स्थित दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकानों को जलता देख गोयल फ्लोर मिल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना दुकानों के मालिकों को दिया सूचना पर पहुंचे दुकानदारों ने गोयल फ्लोर मिल के सामने वाटर सप्लाई की टोंटी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक आधा दर्जन दुकानदारों की गुमटियां जलकर राख हो चुकी थीं। 

दुकानदारों ने इसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल को दी। मंगलवार की सुबह नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से उनका हाल जाना। उनकी दुकानों पर छाजन के लिए प्लास्टिक के तिरपाल और जरुरी संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही चेयरमैन ने उन्हें आस्वस्त किया कि उनका जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वे स्वयं करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। 

नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने गरीब दुकानदारों से कहा कि आपकी दुकानों के सामने एक नल की भी व्यवस्था की जाएगी जिससे किसी भी तरह से आगजनी जैसी कोई घटना हो तो उसपर आसानी से काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के अंदर किसी भी व्यक्ति को अगर रात के 12 बजे भी जरूरत पड़े तो उनके फोन नंबर पर  संपर्क कर सकते हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने दो हेल्पलाइन नम्बर चालू किया है।जिससे लोगों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मैं आपका सेवक हूं कभी भी किसी को किसी बात की जरूरत हो तो बेहिचक उनसे संपर्क कर सकता है। कोशिश करेंगे कि उनकी समस्या का निस्तारण हो सके।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: अयोध्या के लिए आवश्यक सामग्री की ट्रकों से रवानगी कल, अक्षत, चित्र व आमंत्रण पत्र देना शुरू

 

संबंधित समाचार