Kanpur: मंकी कैप पहन कर साइकिल से आए चोर, गत्ते में कुत्ते को किया बंद फिर लाखों की चोरी को दिया अंजाम
कानपुर में शातिर चोरों ने कुत्ते को गत्ते में बंद करके लाखों की चोरी को अंजाम दिया है।
कानपुर में शातिर चोरों ने सेवानिवृत्त बीमा कंपनी के पूर्व अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। इस दौरान उन्होंने घर में पालतू कुत्ते को गत्ते में बंद कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद और चकेरी थानाक्षेत्र में बंद घर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद शातिरों ने इस बार रावतपुर थानाक्षेत्र में सेवानिवृत्त बीमा कंपनी के पूर्व अधिकारी के घर को निशाना बनाया।
चोरों ने यहां से जेवर नकदी समेत पांच लाख का सामान चोरी कर लिया। घटना के वक्त परिवार पौत्र के जन्मदिन पर रायबरेली गया हुआ था। पड़ोसी ने ताला टूटा देखकर फोन करके जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक ने जांच पड़ताल कर घटना के साक्ष्य एकत्रित किए।
वहीं शातिरों ने घटना घर पर छोड़े गए पालतू कुत्ते को चोरों ने गत्ते में बंद कर दिया था। रावतपुर गांव निवासी एलआईसी में विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत उदित चौहान पत्नी मालती सिंह के साथ रहते हैं। मालती सिंह अर्मापुर नारी कल्याण इंटर कालेज में प्राचार्य पद से सेवानिवृत हैं।
उदित चौहान ने बताया कि रविवार दोपहर वह पत्नी समेत अपने पौत्र आराध्य सिंह के जन्म दिवस में शामिल होने रायबरेली गए थे। घर में ताला बंद था। घर के पालतू कुत्ते को खाना खिलाने के लिए चाबी घर की नौकरानी पूजा के पास थी। बुधवार सुबह मोहल्ले के राहुल चंदेल ने घर का ताला टूटा होने की जानकारी दी।
पीड़ित उदित चौहान ने बताया कि चोरों ने मुख्य दरवाजे के साथ अंदर के कमरों और चार अलमारी के लाकर तोड़कर लगभग सवा दो लाख की नकदी और सोने के चैन अंगूठी सहित लगभग पांच लाख का सामान चोरी कर लिया।
सूचना पर रावतपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज और फोरेंसिक टीम पहुंची। इसके बाद एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए। उन्होंने मामले का जल्दी खुलासा की बात कही है।
शातिरों ने गत्ते में कुत्ते को किया बंद
चोरों ने घर के पालतू कुत्ते को एक गत्ते में बंद कर दिया था। जिसके बाद मकान मालिक ने उसे भौंकने पर बाहर निकाला। काम करने वाली पूजा ने बताया कि वह सुबह सात बजे घर आई और घर का ताला खोल कर बत्ती बंद की, कुत्ते को खाना दिया जिसके बाद घर बंद कर वापस चली गई।
एक युवक मंकी कैप पहने दिखाई दिया
पुलिस ने सीसी कैमरे खंगाले तो वहां पर युवक मंकी कैप लगाए साइकिल से आता दिखाई दिया। वहीं जिस घर से सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए उसी घर से कुछ दूरी पर घर से चोरी हुए कागजात मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश करने में जुट गई है।
