लखनऊ: श्रीराम मंदिर को लेकर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार। अयोध्या के श्रीराम मंदिर और बाबरी मस्जिद के सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपी को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। साइबर पेट्रोलिंग में पता चला था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईडी @jibranMakrani 1 से भड़काऊ पोस्ट शेयर की गयी है। मामले की यूपी एटीएस ने जांच की।
इसमें पता चला कि उक्त आईडी झांसी निवासी जिबरान मकरानी पुत्र इसरार मकरानी संचालित कर रहा है। जिबरानी को बुलाकर पूछताछ की गयी तो उसने पोस्ट डिलीट कर दी गयी। एटीएस ने उसके मोबाइल का डाटा खंगाला तो कई उसके फोन में अन्य लोगों द्वारा किए गये पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स मिले।
जिनमें बाबरी मस्जिद के विध्वंस, इजरायल पर हमास के आतंकी हमले का समर्थन करने वाले और पीएफआई के समर्थन में किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स भी मिले। आरोपी के खिलाफ झांसा शहर कोतवाली में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर कब्जे से मोबाइल फोन तीन सिम बरामद किये हैं।
यह भी पढ़ें:-सीएम योगी और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार, ISI कथित ट्विटर आईडी से की पोस्ट
