Kanpur News: पेयजल लाइन में लीकेज और सड़क धंसने से राहगीर परेशान, 50 मोहल्ले पानी को तरसे....
कानपुर में पेयजल लाइन में लीकेज के साथ सड़क धंसने से राहगीरों को परेशानी हुई।
कानपुर में रावतपुर से कंपनीबाग जाने वाले रास्ते पर पेयजल लाइन में लीकेज और सड़क धंसने से जहां राहगीर परेशान हैं तो वहीं, 50 मोहल्लों में जलसंकट खड़ा हो गया है। पांच लाख की आबादी जलसंकट से परेशान हुई।
कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर से कंपनीबाग जाने वाले रास्ते पर पेयजल लाइन में लीकेज और सड़क धंसने से जहां राहगीर परेशान हैं तो वहीं, 50 मोहल्लों में जलसंकट खड़ा हो गया है। बुधवार को गंगा बैराज से पानी की सप्लाई बंद होने से करीब 5 लाख की आबादी जलसंकट से जूझी। कल शाम तक राहत मिलने की उम्मीद है।
कंपनीबाग से रावतपुर, सर्वोदय नगर, डबलपुलिया, विजय नगर होते हुए शास्त्री चौक तक मुख्य पाइप लाइन डाली गई है। घटिया पाइप होने के कारण कई बार लाइन फट चुकी है। रावतपुर से कंपनीबाग जाने वाले रास्ते पर लीकेज से बैराज से करीब 5 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई रोक दी गई है।
जल निगम के अफसरों ने जलापूर्ति बंद करवाकर शाम को खोदाई भी शुरू करा दी। रास्ता बेरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। इसके चलते कंपनीबाग से रावतपुर और रावतपुर से कंपनीबाग जाने वालों को घूमकर दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है।
जलनिगम के अधिशाषी अभियंता अजमल हुसैन ने बताया कि लीकेज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। पांच जनवरी को जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी। जलकल के अधिकारियों ने बताया कि जहां पानी की समस्या है वहां टैंकर से सप्लाई की जा रही है।
इन क्षेत्रों में जलापूर्ति हुई प्रभावित
रावतपुर, सर्वोदय नगर, काकादेव, शास्त्रीनगर, विजय नगर, बर्रा, विश्वबैंक बर्रा, निराला नगर, साकेत नगर,किवदवईनगर, फूलबाग, पटकापुर, कुरसवां समेत कई मोहल्लों में जलापूर्ति ठप रही।
