मुरादाबाद : पद्मश्री दिलशाद हुसैन को सहारा अमन कमेटी ने किया सम्मानित
पद्मश्री शिल्पकार दिलशाद हुसैन को सम्मानित करते कमेटी के पदाधिकारी व अन्य लोग
मुरादाबाद। सहारा अमन कमेटी की ओर से पीरजादा स्थित एक मैरिज हाल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें पद्मश्री दिलशाद हुसैन को महानगर का गौरव बताते हुए कमेटी ने पदाधिकारियों ने शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री सम्मान मिलने को महानगर के लिए गौरव बताया।
आयोजन की अध्यक्षता राजेन्द्र टण्डन ने की। इसमें राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी शामिल हुए। सभी ने देश मे अमन चैन बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। संस्थापक सूफी वसीम अहमद कादरी ने अमन कमेटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालकर कई नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी बांटे।
कार्यक्रम का संचालन आज़म अंसारी व एम ताहिर ने किया। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर पाठक, सपा नेता सलाउद्दीन मंसूरी, भाजपा नेता मनीष पण्डित, साजिद अंसारी, यूसुफ अंसारी, जाकिर पहलवान, दूल्हा जान,सलीम, नज़ाकत, नोमान, राशिद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : राणा शुगर मिल कर्मी की अचानक मौत, तीन भाइयों में बड़ा था भूपेंद्र
