मुरादाबाद : लंबी दूरी की ट्रेनों के देर से चलने का सिलसिला जारी, यात्रियों को झेलनी पड़ रही ठंड की मार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। ट्रेनों को समयबद्ध करने का रेलवे का प्रयास फेल हो रहा है। अधिकतर ट्रेनों को कोहरा के मद्देनजर निरस्त किया गया है, उसके बाद भी लंबी दूरी की ट्रेने समय से नहीं चल रही हैं। इस दौरान यात्रियों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है। राजधानी, हिमगरि और लोहित एक्सप्रेस के देर से चलने का क्रम जारी है।

शुक्रवार को सुबह से ही पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की भीड़ है। सभी इस बात को लेकर परेशान है कि उनकी यात्रा समय से पूरी हो पाएगी या नहीं। उधर, रेलवे प्रवक्ता अभिषेक दीक्षित का कहना है कि अन्य ट्रेनों की समयबद्धता का रिकार्ड बन रहा है। इस समय की अधिकतर ट्रेनें समय से चल रहीं हैं। जिन ट्रेनों का शेड्यूल खराब है, उनके यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है।

यह है विलंब से चलने वाली ट्रेनें

  • राजधानी 3:01 घंटे
  • हिमगिरि 3:48 घंटे
  • अहमदाबाद एक्स. 1:40 घंटे
  • जननायक एक्सप्रेस 1:00 घंटे
  • अवध असम एक्स. 26 मिनट
  • गरीब रथ एक्सप्रेस 1:04 घंटे
  • गजरौला एक्सप्रेस 2:09 घंटे

निरस्त ट्रेनें

  • आनंद विहार कामाख्या एक्स.
  • जनसेवा एक्सप्रेस
  • पुरी- बलसाड़ एक्स.

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बैंक प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर से लोन हड़पने वालों की संपत्ति कुर्क

संबंधित समाचार