मुरादाबाद : बैंक प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर से लोन हड़पने वालों की संपत्ति कुर्क

 मुरादाबाद : बैंक प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर से लोन हड़पने वालों की संपत्ति कुर्क

मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। बैंक प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी मोहर बनाकर दूसरी जगह से लोन लेने के मामले में पुलिस ने अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क की है।

चंद्रजीत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम अतौरा थाना हजरत नगर गढ़ी जिला संभल ने अपने पिता राजेंद्र सिंह एवं चाचा प्रताप सिंह के साथ मिलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा पाकबड़ा से ऋण लिया था। चंद्रजीत सिंह ने साथियों के साथ मिलकर बैंक प्रबंधक नीलम सिंह के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एवं बैंक की फर्जी मोहर का प्रयोग कर नो ड्यूज सर्टिफिकेट बना लिया और बैंक आफ इंडिया की संभल शाखा से लोन लिया था। जिसे अभी तक जमा नहीं किया गया था। इस मामले में चंद्रजीत सिंह फरार चल रहा है। 

न्यायालय से अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 की कार्रवाई 17 जून को हो चुकी थी। लेकिन अभियुक्त ने आत्मसमर्पण नहीं किया। इसके बाद न्यायालय के आदेश की अवहेलना में चंद्रजीत सिंह के विरुद्ध थाना पाकबड़ा में मामला दर्ज किया गया था। जिसके विरुद्ध न्यायालय ने 21 दिसंबर को चंद्रजीत सिंह की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। न्यायालय के आदेश पर चंद्रजीत सिंह की चल संपत्ति को कुर्क किया गया। जिसे थाने में दाखिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: पत्नी को तलाक देकर महिला डॉक्टर से कर लिया निकाह