Kanpur News: डॉक्टर पर हाथ पकड़कर बाहर निकालने का आरोप, महिला ने किया हंगामा...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में युवती ने डॉक्टर पर हाथ पकड़कर बाहर निकालने का आरोप लगाया है।

कानपुर के हैलट अस्पताल में एक युवती ने डॉक्टर पर हाथ पकड़कर बाहर निकालने का आरोप लगाया है। इसके बाद युवती ने 1090 और डायल 112 में डॉक्टर की शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टर ने महिला से माफी मांगी।

कानपुर, अमृत विचार।  हैलट अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में शुक्रवार को मरीजों की काफी भीड़ लगी हुई थी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.पारुल सिंह मरीजों को देख रही थी। तभी एक युवती ने डॉक्टर को जांच के लिए आंखें दिखाई। आंखें देखने के बाद डॉक्टर ने उस युवती को जांच कराने के लिए बगल वाले कमरे में भेजा। जहां पर मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। वह कमरे में जाकर शीशे के पास खड़ी हो गई। तभी ओपीडी के कमरे में मौजूद एक जेआर ने उसे वहां से हटने को बोला।

युवती का आरोप है कि जब वह वहां से हट रही थी तो जेआर ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे बाहर निकालने लगा। युवती ने हाथ पकड़ने का विरोध किया और ओपीडी में हंगामा करना चालू कर दिया। इसके साथ ही महिला हेल्प लाइन 1090 और डॉयल 112 में शिकायत कर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती व संबंधित जेआर से पूछताछ की। जेआर के माफी मांगने के बाद युवती का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद युवती विभाग में बिना शिकायती पत्र दिए चली गई।

नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ.शालिनी मोहन ने बताया कि भीड़ की वजह से डॉक्टर ने युवती समेत कुछ मरीजों को कमरे से बाहर जाने के लिए बोला था। लेकिन हाथ पकड़कर बाहर करने की बात गलत है।

यह भी पढ़ें- Route Diversion In Kanpur: चेतना चौराहा से मधुबन तिराहा के बीच लागू किया गया वन-वे, जाम के चलते उठाया गया कदम

संबंधित समाचार