बहराइच: रेलवे की जमीन से पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण, दुकानों और मकान पर चला हथौड़ा, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मिहीपुरवा, बहराइच। बहराइच मैलानी रेल प्रखंड पर रेलवे की जमीन से शुक्रवार को पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया। मिहींपुरवा नगर पंचायत में रेलवे क्रासिंग के पास दुकानों के सामने लगी टीन शेड व गुमटी पर हथौड़ा चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया।

प्रभारी निरक्षक रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स श्याम राज द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा किराये के लिए आवंटित भूमि व मकान को छोड कर दुकानदारों द्वारा अतिरिक्त कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसमे निर्धारित समय पर किरायेदारों द्वारा अतिक्रमण न हटाए जाने पर कार्यवाही किया गया है।

वहीं दुकानदारों का कहना है किया प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं जारी किया गया है और उनकी दुकाने लगभग कई दशकों से संचालित हैं। इस मौके पर प्रभारी निरक्षक रेलवे बहराइच श्याम राज, उप निo रेलवे नानपारा धनवंत यादव, सीनियर सेक्शन इंजिनियर मिहींपुरवा परशुराम राज, सीनियर सेक्शन इंजिनियर नानपारा एके पाठक समेत प्रशासनिक अमले सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: हरदोई: शिकायतों पर भी नहीं चेते अधिकारी!, डंपर के गुजरने से 50 साल पुराना पुल ढहा, बमुश्किल बचे चालक-परिचालक, हो सकता था बड़ा हादसा

संबंधित समाचार