पश्चिम बंगाल राशन घोटाला मामला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और उत्तर 24 परगना में बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को शनिवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मैराथन पूछताछ के बाद उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि राशन वितरण के कथित घोटाले में करीब 17 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने आज तड़के आध्या को गिरफ्तार कर लिया। यह घोटाला कथित तौर पर 2011-2021 के बीच मलिक के खाद्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान किया गया था।

उन्होंने बताया कि ईडी अनिवार्य चिकित्सा परीक्षण के बाद दिन में आध्या को न्यायिक प्रक्रिया के लिए एक विशेष अदालत के समक्ष पेश करेगी। सूत्रों के अनुसार आद्या की गिरफ्तारी शुक्रवार को उत्तर 24 परगना के सरबेरिया, संदेशखाली में टीएमसी समर्थकों के एक वर्ग द्वारा ईडी की एक अन्य टीम के साथ मारपीट के कुछ घंटों बाद हुई। सूत्रों ने बताया कि बंगाल पुलिस ने इस सिलसिले में दस संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

सहजान शेख के गेट अंदर से बंद होने कारण ईडी ने जवाब पाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बाद में गेट तोड़ने की कोशिश की। यह देखकर टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर केंद्रीय सशस्त्र बलों की मौजूदगी में ईडी अधिकारियों की पिटाई शुरू कर दी।

सूत्रों ने बताया कि हमलों में ईडी के दो अधिकारी घायल हो गए, उनमें से एक को सिर में चोट लगी। इस दौरान, मीडियाकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई और उनके कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए गए। प्रेस क्लब, कोलकाता ने इन हमलों की निंदा की।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में नई सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS का हुआ तबादला

 

संबंधित समाचार