हल्द्वानी: 8-25 जनवरी तक संचालित होगी टनकपुर-खातीपुरा विशेष ट्रेन 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए  टनकपुर-खातीपुरा-टनकपुर (05097/05098) विशेष ट्रेन 8 से 25 जनवरी तक संचालित होगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को और खातीपुरा से मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलेगी। 

इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05097 टनकपुर-खातीपुरा विशेष ट्रेन 8 से 24 जनवरी तक चलेगी। यह ट्रेन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से शाम 6:25  बजे रवाना होगी।

6:55 बजे खटीमा, 7:45 बजे पीलीभीत, 8:27 बजे भोजीपुरा, 8:42 बजे इज्जतनगर,9:10 बजे बरेली सिटी, 9:30  बरेली जंक्शन, 11:30 बजे चंदौसी, 12.45 बजे मुरादाबाद, 3:30 गाजियाबाद, 4:40 दिल्ली, 5:35 गुड़गांव, 6:47 बजे रेवाड़ी, 7.32 बजे खैरथल, 7.55 बजे अलवर, 8.26 बजे राजगढ़, 9.02 बजे बांदीकुई, 9.26 बजे दौसा से चलकर 10:20 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को शाम 6:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआर/डी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5, शयनयान श्रेणी के 7, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 18 कोच लगेंगे।

संबंधित समाचार