बरेली: नगर निगम ने जंक्शन रोड पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाया अभियान, मचा हड़कंप
बरेली, अमृत विचार। शहर में कई जगह अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। जिस कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न रहने लगी है। जिसको लेकर नगर निगम की टीम की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज नगर निगम की टीम डीएम आवास से लेकर जंक्शन तक दोनों साइडों से अतिक्रमण हटाने पहुंची।

इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाने के दौरान फड़ और ठेले वाले दुकानदारों और नगर निगम की टीम से नोंक-झोंक हुई। अभियान के दौरान कई दुकानदारों के ठेले का सामान भी जब्त कर लिया गया। अतिक्रमण प्रभारी ललितेश सक्सेना ने बताया कि इन दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है लेकिन फिर भी यह मानने को तैयार नहीं है। जिस कारण आज अभियान चलाकर उनके सामान को जब्त करना पड़ा।
ये भी पढे़ं- बरेली: स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षा के मूल्यांकन की तैयारी शुरू
