कासगंज: एसपी ने कहा- जिले में अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस पर हमला करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नवागत पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यभार ग्रहण, पत्रकारों से की बात

कासगंज, अमृत विचार: नवागत पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने शनिवार को जिले में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता की और स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप अपराध नियंत्रण की दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा। अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा
। जिले में शांति व्यवस्था कायम की जाएगी।

पुलिस कार्यालय के सभा कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नवागत एसपी ने कहा कि एसपी के रूप में यह उनका दूसरा जिला है। इससे पहले वे एसपी औरैया  रह चुकी हैं यहां कासगंज में तैनाती से पहले लखनऊ में पुलिस उपायुक्त थीं। गाजियाबाद में अभी उन्हें कार्य करने का मौका मिल चुका है। अब कासगंज में पहुंचकर यहां की भौगोलिक स्थिति परखेंगे। एक-एक बिंदु पर चर्चा करेंगे।

अपराध कैसे नियंत्रित किया जाए इस पर गहनता के साथ मंथन होगा। किसी भी हाल में अपराध बढ़ने नहीं दिया जाएगा और अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। वर्ष 2019-20, 21, 23 और 2024 में पुलिस टीमों पर दबंगों द्वारा किए गए हमले के सवाल पर एसपी ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले छोड़े नहीं जाएंगे।।

जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। सिकंदरपुर वैश्य  के इंस्पेक्टर को गोली मारने के चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अन्य की तलाश है और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। पूरे जिले में माफियाओं दबंग के हौसले बुलंद नहीं होने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि शासन मंशा के अनुसार अपराध नियंत्रण पर काम कर रहा है। उसी के अनुसार हम बी काम करें। जीरो टॉलरेंस नीति पूरी तरह अपनानी है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: नवागत एसपी ने कार्यालय का निरीक्षण कर कहा- अभिलेखो के रखरखाव में नहीं होनी चाहिए अनदेखी

संबंधित समाचार