दिल्ली में 5वीं क्लास तक के स्कूल अगले पांच दिन तक के लिए बंद, कोल्ड वेव के चलते सरकार ने लिया फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखा जाएगा हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। शिक्षा विभाग की ओर आज जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम को देखते हुए पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है जबकि बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल खुले रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि जहां तक ​​संभव हो, स्कूल संबंधित प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चला सकते हैं। आदेश में कहा गया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए कोई भी स्कूल सुबह आठ बजे से पहले शुरू नहीं होगा और शाम पांच बजे के बाद कक्षाएं नहीं लगेंगी। इससे पहले दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अगले पांच दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी।उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले पांच दिनों तक बंद रहेंगे। 

ये भी पढे़ं-ठाणे में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान निगम कर्मचारियों पर हमला, 17 के खिलाफ मामला दर्ज

 

 

संबंधित समाचार