हल्द्वानी: रेमडेसिविर के 300 इंजेक्शन हुए Expire

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना से बचाव के लिए दूसरी लहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहे थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के पास रखे करीब 300 इंजेक्शन एक्सपायर हो गए। जिन्हें अब नष्ट करने की तैयारी चल रही है।
 दूसरी लहर में कोरोना ने कहर बरपाया था।

कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की अस्पतालों में भीड़ लग रही थी। कोरोना से बचाव के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मारामारी मची थी। यह इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहा था और बाजार में ब्लैक में भी महंगे दाम पर बिका था।

मांग बढ़ती देख प्रदेश सरकार ने जनपद में स्वास्थ्य विभाग को अगस्त 2022 में सैकड़ों रेमडेसिविर इंजेक्शन भेजे। शुरूआत में विभाग ने एसटीएच व अन्य अस्पतालों के माध्यम से मरीजों इंजेक्शन लगाए। वहीं कई निजी अस्पताल भी सरकारी शुल्क जमा कर इंजेक्शन ले गए। बाद में कोरोना के केस कम होने पर इंजेक्शन की मांग कम हो गई।

जिससे करीब 300 रेमडेसिविर हल्द्वानी गोदाम में पड़े-पड़े जून 2023 में एक्सपायर हो गये। स्वास्थ्य विभाग की एक कमेटी ने बैठक कर इन एक्सपायर इंजेक्शन को नष्ट करने का निर्णय लिया है।


कोरोना की दूसरी लहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले थे। जिसमें से करीब 300 इंजेक्शन बच गए, जो जून 2023 में एक्सपायर हो गए हैं। इनके निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है।
-डॉ. अजय शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नैनीताल

संबंधित समाचार