UP BOARD की तर्ज पर होगी संस्कृत बोर्ड की परीक्षा, CCTV कैमरे से होगी निगरानी, जिले के चार केंद्रों पर बैठेंगे 1,076 विद्यार्थी
सुलतानपुर। उप्र संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा जिले के चार केंद्रों पर आयोजित होगी। इन केंद्रों पर कुल 1,076 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की तरह संस्कृत बोर्ड परीक्षा भी सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की समयसारिणी तो अभी नहीं आई है, लेकिन फरवरी के दूसरे सप्ताह से एग्जाम प्रस्तावित किया गया है।
संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा के कुल 1076 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें 1017 संस्थागत तो 59 व्यक्तिगत परीक्षार्थी है। जिले में कुल 16 संस्कृत विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें चार महाविद्यालय, 10 माध्यमिक तो दो वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय है।
इनमें चार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें श्री बलदेवदास संस्कृत महाविद्यालय उनुरखाकुटी अखंडनगर, कमलाकर आदर्श संस्कृत महाविद्यालय लोहरामऊ, श्री संस्कृत महाविद्यालय करौंदिया और आदर्श गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय रसवादा सहाबुद्दीनपुर अखंडनगर को केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा प्रभारी आशीष कुमार ओझा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। केंद्रों पर अन्य तैयारियों के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया है।
संस्कृत बोर्ड परीक्षा के लिए चार सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। अभी डेट नहीं आई है। यूपी बोर्ड की तरह संस्कृत बोर्ड परीक्षा की भी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नकल विहीन व सुचितापूर्ण परीक्षा कराना प्राथमिकता होगी।
रविशंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक सुलतानपुर
