बहराइच: ...तो यह वजह थी कि हाईकोर्ट ने रिकाउंटिंग पर अचानक लगा दी रोक, दिन भर होती रही चर्चा...
जैतापुर, बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत सिपहिया हुलास में हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में रिकाउंटिंग को लेकर सोमवार को तहसील में ग्राम प्रधान के विजेता और उप विजेता उम्मीदवार पहुंचे, लेकिन लखनऊ हाई कोर्ट ने पुर्नमतगणना पर रोक लगा दी।
फखरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिपहिया हुलास में जिले के अन्य ग्राम पंचायतों के साथ चुनाव हुआ था। जिसमें गांव की प्रधान मंगला देवी पत्नी फकीरे ने जीत दर्ज की थी। विपक्ष के उम्मीदवार गीता देवी पत्नी ओमकार ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए एसडीएम कोर्ट पर वाद दायर किया था।
एसडीएम कोर्ट के निर्देश पर सोमवार सुबह 11 बजे ही मतगणना शुरू होनी थी। लेकिन खंड विकास अधिकारी फखरपुर ने मतपेटिका लाने में काफी देरी कर दी। जिसे वर्तमान ग्राम प्रधान मंगला देवी को समय मिल गया और उनके वकील ने लखनऊ हाईकोर्ट में वाद दायर करते हुए स्टे ले लिया। विपत की उम्मीदवार गीता देवी ने बताया कि परिणाम में 6 मतों से जीत दर्ज दिखाया गया था, लेकिन इंटरनेट पर 12 मत चढ़ाया गया है।
ऐसे में मतगणना में पूरी तरह ध्यान देने की गई है खंड विकास अधिकारी द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है। मालूम हो कि कोर्ट ने रोक लगाते हुए 21 जनवरी की तिथि निर्धारित की है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको इस मामले में कोई जानकारी नहीं एसडीएम बता सकते हैं। एसडीएम राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि अब कोर्ट के आदेश पर पूर्णमतगण्ना होगी।
