Kanpur News: खुद को बताया सीबीआई अफसर, बनाया युवती को निशाना, मेट्रो में नौकरी के बहाने ठगे इतने रूपये...
कानपुर में एक ठगी का मामला सामने आया है।
कानपुर में एक युवक ने सीबीआई अधिकारी बनकर युवती से ठगी की। मामले में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कानपुर, अमृतविचार: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में सीबीआई अधिकारी बनकर युवती से ठगी का मामला सामने आया है। मामले में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले उससे मिलने वाला घाटमपुर निवासी सुनील प्रजापति ने खुद को दिल्ली में सीबीआई अफसर होने की बात कही।
साथ ही, मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर 50 हजार मांग की। 15 हजार किसी तरह देने के छह माह बीत जाने के बाद जब वह नौकरी के बाबत उससे मिली, तो जबरदस्ती कर धमकाने लगा। मामला पुलिस तक पहुंचने पर जब उसे लेकर पुलिस ने पूछताछ की, तो वह पुलिस पर दबाव बनाने लगा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर सुनील प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
