Kanpur: लायर्स एसोसिएशन चुनाव में क्यूआर कोड व सीओपी अनिवार्य.. इस वजह से एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन को मिला नोटिस.. जानें..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बार काउंसिल को चुनाव जानकारी दी जाएगी।

कानपुर में लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव की पल-पल की जानकारियां बार काउंसिल को दी जाएगी।

कानपुर, अमृत विचार। लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव की पल-पल की जानकारियां बार काउंसिल को दी जाएगी। इसके साथ ही चुनाव संचालित करने के लिए एल्डर्स कमेटी ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सदस्य नियुक्त किया है। 

द लायर्स एसोसिएशन के चुनाव कराने के लिए सोमवार को एल्डर्स कमेटी की बैठक हुई। चेयरमैन गुलाम रब्बानी ने बताया कि लायर्स का चुनाव दी गई पूर्व की तिथियों पर ही कराया जाएगा। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप द्विवेदी, विश्वनाथ गुप्ता, अनिल कुमार सक्सेना को कमेटी में सदस्य नियुक्त किया गया।

चेयरमैन ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं को जुड़ने से चुनाव संपन्न कराने के इनके अनुभव का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव में क्यूआर कोड, सीओपी कार्ड अनिवार्य होगा। प्रशासन की मौजूदगी में डीएवी कॉलेज में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। 

अधिवक्ता के खिलाफ पुलिस से की शिकायत

लायर्स एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री मधुर साहू ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि पांच जनवरी को अधिवक्ता के जन्मदिन पर सुंदरकांड का आयोजन हो रहा था। तभी अधिवक्ता उपेंद्र सचान आए और तोड़ फोड़ कर दी। 

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन को दी नोटिस

सुंदरकांड के आयोजन के दौरान कार्यकारिणी बोर्ड, माइक तोड़ने व धार्मिक पुस्तके फाड़ने के आरोप में एल्डर्स कमेटी ने अधिवक्ता उपेंद्र सचान को निष्कासित कर दिया था। सोमवार को उपेंद्र सचान ने चेयरमैन गुलाम रब्बानी को नोटिस देते हुए है स्पष्टीकरण देने की मांग की।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: खुद को बताया सीबीआई अफसर, बनाया युवती को निशाना, मेट्रो में नौकरी के बहाने ठगे इतने रूपये...

संबंधित समाचार