भारत-पाकिस्तान सीमा के पास कंटीले तारों में फंसे हिरण को लोगों ने बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जम्मू। जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र के एक गांव में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगे कंटीले तारों में फंसे एक हिरण को स्थानीय लोगों ने बचाया और वन्यजीव विभाग को सौंप दिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हिरण संभवत: वन क्षेत्र से भटक कर सीमा क्षेत्र में आ गया था।

उन्होंने बताया कि हिरण सोमवार शाम को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गोले पट्टन गांव में कंटीले तारों में फंसा मिला । उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने घायल हिरण को बचाया और वन्यजीव विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। अधिकारियों ने कहा कि इसे बाद में जम्मू के चिड़ियाघर ले जाया गया।

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी ने किया गांधीनगर में 'वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी' का उद्घाटन 

संबंधित समाचार