बरेली: एक महीने में 16 ग्राम पंचायतों में नहीं हुए विकास कार्य, डीपीआरओ ने दिए ये आदेश
ग्राम पंचायत की निधि में 15वें वित्त की धनराशि होने के बाद भी नहीं कराए गए कार्य
बरेली, अमृत विचार: जिले की 16 ग्राम पंचायतों में पिछले एक महीने में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। इस पर डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने एडीओ पंचायत और सचिवों को नोटिस भेजकर कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल, पिछले महीने 15वें वित्त की धनराशि सभी ग्राम पंचायतों में भेजी जा चुकी है। इससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाने हैं। ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों की ऑनलाइन निगरानी भी की जाती है। इसी आधार पर हर महीने सीएम डैश बोर्ड से रैंकिंग जारी होती है, लेकिन पिछले एक महीने में 16 ग्राम पंचायतों में विकास कार्याें के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है।
इसको लेकर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत खजुला एथमाली, डांडिया बीरगनगला, रिचा, इस्माइलपुर, बहादुरपुर कपूर, देलपुर, पीपलसना खतियान, जतपुरा उर्फ मूगलपुर, कुरमौरी, भोजपुर रामनाथ, कीरतपुर ढीरी, परेबा माेहम्मद अली खान, प्रहलादपुर, खरगपुर, सत्तरनगर, गोंडा ग्राम पंचायत के एडीओ पंचायत और सचिव को नोटिस जारी की है। इसमें कुछ ग्राम पंचायतों में विश्वकर्मा योजना की भी प्रगति शून्य है। डीपीआरओ ने आदेश दिए हैं कि संबंधित जिम्मेदार ग्राम पंचायत निधि से 15वें वित्त की धनराशि से विकास कार्यों को कराने में प्राथमिकता दें।
यह भी पढ़ें- बरेली: जून तक चार चरणों में होंगे आरटीई के तहत 1532 स्कूलों में प्रवेश
