बरेली: प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ कांग्रेस करेगी आंदोलन
बरेली, अमृत विचार: प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के शहामतगंज स्थित जिला कार्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर प्रतिदिन अपराध कर रहे हैं।
एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश महिला अपराधों में नंबर एक पर है। बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी इस्लाम बब्बू, धर्मेंद्र देव शर्मा, जिला प्रवक्ता पं. राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष सुरेश वाल्मीकि, कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, जिला महासचिव पाकीजा खान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: गोद भराई के बाद मांगी कार, न देने पर रिश्ते से इनकार
