Kanpur: GSVM मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में गंदगी पर लगेगा जुर्माना, कार्यवाहक विभागाध्यक्ष ने दिए ये निर्देश
कानपुर में जच्चा-बच्चा अस्पताल में गंदगी पर लगेगा जुर्माना।
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में संक्रमण का खतरा कम करने के लिए सफाई कर्मचारी सतत अभियान चलाएंगे तो जूनियर डॉक्टर स्वच्छता की निगरानी करेंगे। मरीजों और तीमारदारों से अस्पताल स्वच्छ रखने का आग्रह किया जाएगा।
कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में संक्रमण का खतरा कम करने के लिए सफाई कर्मचारी सतत अभियान चलाएंगे तो जूनियर डॉक्टर स्वच्छता की निगरानी करेंगे। मरीजों और तीमारदारों से अस्पताल स्वच्छ रखने का आग्रह किया जाएगा, इसके बावजूद अगर कोई गंदगी फैलाता है, उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जा सकता है।
जच्चा-बच्चा अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 200 से अधिक महिलाएं इलाज कराने पहुंचती हैं। इसके चलते अस्पताल सुबह तो साफ-सुथरा रहता है, लेकिन दोपहर बाद गंदगी फैली दिखती है। वार्ड में भर्ती कई मरीज और तीमारदार भी सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं। गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।
इसे देखते हुए मंगलवार को स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की कार्यवाहक विभागाध्यक्ष प्रो.सीमा द्विवेदी ने अस्पताल का निरीक्षण करके मरीजों व तीमारदारों को सफाई के प्रति जागरूक किया।
इसके बाद बैठक में उन्होंने जूनियर डॉक्टरों को स्वच्छता के लिए संकल्पित किया। कर्मचारियों की इस शिकायत पर कि मना करने पर भी कई लोग गंदगी फैलाने से बाज नहीं आते हैं, तय हुआ कि अगर मरीज के तीमारदार जानबूझकर गंदगी फैलाते हैं तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की व्यवस्था लागू की जा सकती है।
सफाई कर्मियों व सुरक्षा गार्ड की मांग
अस्पताल में 200 बेड हैं। औसतन 150 बेड मरीजों से भरे रहते हैं। ओपीडी में भी भारी भीड़ होती है। लेकिन सफाई के लिए सिर्फ 20 कर्मचारी हैं। सीएमएस को सफाई कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड की तैनाती को पत्र लिखा गया है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: बारिश ने बढ़ाई सर्दी… तेज हवाएं चलने से बढ़ी गलन, कल से तेज धूप निकलने के आसार
