बरेली:  सीएम योगी ने जब लगाए बैडमिंटन के शॉट पर शॉट, देखने वालों की निगाहें टिकी रह गई

Amrit Vichar Network
Published By Sunil Mishra
On

सीएम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में बहुउद्देशीय हॉल का किया लोकार्पण, वित्त मंत्री के साथ खेला बैडमिंटन

बरेली, अमृत विचार। स्पोर्ट्स स्टेडियम में बन रहे बहुउद्देशीय हॉल का शाम को लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने पहले फीता काटा, फिर बैडमिंटन हॉल के कोर्ट पर कुछ शॉट भी खेले। इस दौरान उनके सामने मुकाबले में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना थे।

दोनों नेताओं ने जमकर शॉट लगाए और बैडमिंटन कोर्ट पर खेल का आनंद लिया। जिसके बाद खिलाड़ियों से सीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी की ओर से 10.74 करोड़ रुपये से बने बहुउद्देश्यीय हॉल में खेलकर वे राज्य, राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बरेली का नाम रोशन कर सकेंगे। केंद्र सरकार की खेलो इंडिया जैसी खेल सुविधाओं के बारे में बताते हुए स्टेडियम में बने एडवांस स्विमिंग पूल और निर्माणाधीन शूटिंग रेंज का भी जिक्र किया।

कहा, यह शूटिंग रेंज बरेली के ही नहीं, पूरे प्रदेश के निशानेबाजों को मंच देगी। स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि गुप्ता वत्स ने मुख्यमंत्री को बताया कि बहुउद्देश्यीय हॉल में रेसलिंग, बॉक्सिंग, जूडो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, वालीबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट का अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर निर्माण किया गया है।

इनमें स्पोर्ट्स उपकरण भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगे हैं। इस दौरान पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, सांसद संतोष गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।

चीन जाने वाली खिलाड़ी शिवानी को ट्रॉफी
वर्ष 2019 में चीन में अंतर्राष्ट्रीय एशियन सेपक टाकरा चैंपियनशिप में खेलने और नेशनल गेम्स 2023 में यूपी की ओर से तीसरा स्थान पाने समेत कई उपलब्धियां हासिल करने वाली शिवानी को मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। अमन सिंह को 38वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोला फेंक में तीसरा स्थान पाने पर ट्रॉफी मिला।

यह भी पढ़े:h

ttps://www.amritvichar.com/article/434384/roads-of-nath-corridor-should-be-four-lane-and-temples

संबंधित समाचार