बरेली: नाले में मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। सुभाष नगर थाना क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों ने सफाई के दौरान एक युवक का शव नाले में पड़ा देखा। शव मिलने से हड़कप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के गन्ना मिल के पास गुरुवार की सुबह सफाई करने आए सफाई कर्मचारियों ने नाले में एक युवक का शव पड़ा देखा। नाले में शव पड़ा होने से वहां हड़कंप मच गया। वहां लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर उसकी पहचान करने की काफी कोशिश की। लेकिन यह पता नहीं लग पाया शव किस का है।
यह भी पढ़ें- बरेली: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, विजिट वीजा से भेजा दुबई
