बिजनौर: गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी कार, तीन दोस्तों की मौत
ट्रैक्टर-ट्राली का टायर फटने से हुआ हादसा, तीन मौतों से गांव में पसरा मातम
धामपुर (बिजनौर), अमृत विचार। मुरादाबाद मार्ग स्थित रानी बाग पुलिस चौकी के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली का टायर फट गया जिससे पीछे आ रही कार अनियंत्रित होकर ट्राली में घुस गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।
थाना क्षेत्र के गांव बमनौली निवासी उज्जवल शर्मा (28) पुत्र उपदेश शर्मा, मिथुन (27) पुत्र त्रिलोक सैनी व चंद्रदीप (28) पुत्र सुनील कुमार आल्टो कार में सवार होकर सरकड़ा (चकराजमल) से अपने गांव लौट रहे थे। रानी बाग पुलिस चौकी के पास कार से आगे जा रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली का अचानक टायर फट गया। इससे ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो गई और पीछे चल रही कार का चालक भी नियंत्रण खो बैठा जिससे तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। चंद्रदीप प्राइवेट कंपनी में टावर मकैनिक था। मिथुन मुरादाबाद में वाईफाई नेटवर्किंग में काम करता था। जबकि उज्जवल शर्मा पेट्रोल पंप पर काम करता था। एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से मातम छाया है।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: झाड़ियों में मिला बालिका का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
