मुरादाबाद : महानगर को जाम से मिलेगी राहत, सीधे टर्मिनल पहुंचेगी आपूर्ति

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सहूलियत: फैक्ट्रियों से सीधे दलपतपुर पहुंच जाएगी उत्पादों की खेप, लोकोशेड के कानकोर डिपो में दिन में नहीं पहुंचते वाहन

आशुतोष मिश्र, अमृत विचार। पीतलनगरी के कारोबार को बेहतर परिवहन की सुविधा मिलने वाली है। महानगर से औद्योगिक महानगरों और बंदरगाहों तक यहां के उत्पादों की आपूर्ति आसान होगी। रेलवे ने निजी कंपनी को दलपतपुर में मल्टी कार्गो टर्मिनल का निर्माण सौंपा है। मार्च तक इस टर्मिनल का निर्माण पूरा होना है।

लोकोशेड में स्थित कानकोर का अपना डिपो है, जिससे यहां के उत्पाद रेलवे के जरिए निर्धारित क्षेत्रों को भेजे जाते हैं। इससे दिल्ली रोड पर समय-समय पर जाम भी लगता है। अब रेल प्रबंधन ने गति शक्ति योजना के तहत दलपतपुर में कार्गो टर्मिनल का निर्माण शुरू कर दिया है। हिंद टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड को रेलवे ने 35 साल के लिए कार्गो का ठेका दिया है। 15 फरवरी 2022 को इसका टेंडर जारी हुआ था। निर्माण कार्य इस साल मार्च तक पूरा होना है। बुधवार को रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ टर्मिनल निर्माण की स्थिति देखी थी। उन्होंने हर हाल में समय से सेवा शुरू करने का निर्देश दिया।

इससे बहुत जल्दी पीतल, वुडन और अन्य उत्पादों के सुगम यातायात में रेलवे सहायक बन जाएगा। टर्मिनल से महानगर से रेलवे लाइन और डिपो तक सामान की आपूर्ति सुगम हो सकेगी। फैक्ट्री से उत्पाद कंटेनर के जरिए दलपतपुर पहुंच जाएंगे, वहां आसानी से सामानों की लोडिंग होगी। निर्धारित केंद्र तक समयबद्ध कारोबार की राह आसान होगी। अभी कानकोर डिपो में वाहनों के जाम और अन्य तकनीकी वजह से दिन में डिपो को उत्पाद की आपूर्ति नहीं हो पाती है। नया मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल यहां के कारोबार को चार चांद लगाएगा। कंपनियां किसी भी समय फैक्ट्री से सीधे उत्पाद डिपो तक पहुंच सकेंगे। अभी कानकोर डिपो में यह सुविधा केवल रात के समय ही है। दिन में दिल्ली हाईवे पर वाहनों के संचालन के मद्देनजर कानकोर डिपो तक कंटेनर नहीं पहुंच पाते हैं।

रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक विशाल शर्मा का कहना है कि रेलवे ने हिंद टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड के साथ 35 साल का करार किया है। विभाग के मानक पर टर्मिनल का निर्माण हो रहा है। निजी कंपनी ही अपने ग्राहक बुलाएगी और उसका किराया रेलवे को देगी। यह मुरादाबाद के कारोबार के लिए अच्छा है और सुगम परिवहन में मददगार साबित होगा।

ये भी पढ़ें : Good News : 10 साल बाद मुरादाबाद का साकार होने वाला है सपना, जानिए कब से शुरू होगी उड़ान

संबंधित समाचार