बनारसी साड़ी पर बनाया राम मंदिर का डिजाइन, देश-विदेश से मिल रहे हैं हजारों आर्डर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूरे विश्व में धूम मची है। लोग दूर-दूर से अपने आराध्य प्रभु श्रीराम का मंदिर देखने अयोध्या जा रहे हैं। ऐसे में काशी के बुनकर ने भी एक नई साड़ी डिजाइन की है। बुनकर ने राम मंदिर की डिजाइन वाली साड़ी के जरिए देश -विदेश के लोगों में खासी पहचान बनाई है। इस खूबसूरत बनारसी साड़ी की बाजार में बड़ी डिमांड है। गुजरात,महाराष्ट्र, बंगलुरू का अलावा और भी कई शहरों से इस खूबसूरत साड़ी के लिए इंक्वायरी के साथ ऑर्डर भी मिल रहे है। इस बनारसी साड़ी पर अयोध्या के राम मंदिर को हूबहू उकेरा गया है। 

साड़ी तैयार करने वाले बुनकर सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि उचन्त बुनकरी कला के जरिए इस बनारसी साड़ी को तैयार किया गया है। जिसमें किसी भी तरह का मशीनरी वर्क नहीं है। हथकरघे पर दो महीने से अधिक वक्त में 18 कारीगरों द्वारा मिलकर इस साड़ी को तैयार किया गया है। यह साड़ी प्योर रेशम से बनी है। 

3 - 2024-01-12T135354.496

सर्वेश का दावा है कि इस साड़ी के एक्सक्लूसिव पीस को इटली भेजे हैं। इसके अलावा गुजरात,साउथ इंडिया के साथ कई बड़े शहरों से भी इसकी डिमांड आ रही है। साड़ी की कीमत 35 हजार रुपये है, महंगी होने की बाद भी इसकी डिजाइन की वजह से ये महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है। 

4 - 2024-01-12T135453.216

डिजाइनर नेहा ने बताया कि जब राम मंदिर की नींव पड़ी थी उसके बाद ही इसके लिए उन्होंने सोचा था और फिर डिजाइन तैयार कर इसे बेहद ही खूबसूरत तरीके से साड़ी पर उकेरा गया तो बाजार में फिर बनारसी साड़ी की धूम मच गई। 

ये भी पढ़ें -Makar Sankranti 2024: 14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्रांति, 77 साल बाद बन रहा ये खास संयोग

 

 

संबंधित समाचार