UP के दौरे पर आएगी चुनाव आयोग की टीम, lok sabha election की तैयारियों पर होगी बैठक 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग अपनी तैयारियां शुरू कर चुका है। देशभर में होने वाले आम चुनावों के लिए आयोग की तरफ से सभी राज्यों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आयोग की कई टीम अलग-अलग राज्यों में प्रशासनिक अधिकारियों और पॉलिटिकल पार्टियों के साथ बैठक कर रही हैं। 

इसी कड़ी में केंद्रीय चुनाव आयोग की एक टीम यूपी के दौरे पर 29 जनवरी को आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार टीम के सदस्य दो दिन यहाँ रुकेंगे और लोकसभा चुनावों से सम्बंधित तैयारियों का विश्लेषण करेंगे।  29 जनवरी को चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आएगी। अपने दौरे में टीम के सदस्य 30 जनवरी को लखनऊ में सभी जिलों के डीएम,एसपी, पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त के साथ बैठक करेंगे। 31 जनवरी को आयोग के सदस्य सभी राजनीतिक दलों के साथ मुलाकात कर लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे। 31 जनवरी की शाम को चुनाव आयोग की टीम वापिस चली जाएगी। 

ये भी पढ़ें -प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गूंजेगी काशी के पंडित दुर्गा प्रसाद की शहनाई, PM मोदी के सामने बजायेंगे राग वृन्दावनी सारंग

संबंधित समाचार