कासगंज: राम भक्त 530 किलोमीटर पैदल यात्रा कर पहुंचेंगे अयोध्या नगरी, निकले हैं अलीगढ़ से 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कासगंज, गंजडुंडवारा, अमृत विचार : भगवान राम के धाम अयोध्या को अलीगढ़ दो उत्साही युवा पैदल ही निकल पड़े हैं। आराध्य श्रीराम के प्रति उनकी आस्था कहें या फिर जूनुन। यह पैदल यात्री 530 किलोमीटर की यात्रा कर अयोध्या पहुंचेंगे। गुरुवार रात को गंजडुंडवार पहुंचने पर राम भक्तों का स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्रीराम की जय-जयकार से वातावरण गूंजा।  

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तो का उत्साह देखते ही बन बन रहा है। उत्साही भक्त अपने आराध्य प्रभु राम को लेकर अपने सर्मपण के लिए एक से बढ़कर एक कार्य करते दिखाई दे रहे है। सभी अपने-अपने तरीके से भक्ति भाव में अपना समर्पण भाव प्रस्तुत कर रहे हैं।

ऐसे हीं दो युवा राम भक्तो ने राम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ के दिन ही प्राण प्रतिष्ठा होने पर अलीगढ के गांव नागर से पैदल यात्रा कर अयोध्या पहुंचने का संकल्प लिया था। वह इसी प्रण को पूर्ण करने के लिए अयोध्या तक यात्रा के लिए गुरूवार को अपने गांव से पैदल रवाना हुए। ये दोनों युवक अलीगढ से अयोध्या तक लगभग 530 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए पहुंचेंगे और इनकी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक अयोध्या पहुंचेंने की इच्छा है।

ये युवक तहसील अतरौली के गांव नागर के अंकित सूर्यवंशी और संदीप सूर्यवंशी है।इनका 25-30 किलोमीटर प्रतिदिन यात्रा करने का उदेश्य है।वही ये युवक गुरूवार देर रात यात्रा के पड़ाव के दौरान कस्बा गंजडुण्डवारा पहुंचे।जैसे ही यह खबर कस्बा के लोगों और रामभक्तों को हुई तो इनका जोरदार स्वागत किया गया एवं भोजन कराने के उपरांत उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था संघ कार्यालय में कराई गई।

वैसे ये राम भक्त युवक गंजडुण्डवारा से पटियाली अलीगंज फर्रुखाबाद हरदोई सीतापुर होते हुए 20 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेंगे और 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मलित होने की उनकी इच्छा है। स्वागत करने वालों में ऋषि अग्रवाल‚अंकित भूषण‚अमित चंद्रा‚गौरव गुप्ता‚प्रफुल्ल जैन‚सुधाकर आर्य‚अर्चित चौहान‚स्कंद महाजन‚रूबल प्रमुख हैं।

ये भी पढ़ें - कासगंज : खेलने गए 13 वर्षीय बालक का निर्माणाधीन दुकान में मिला शव ईंट से कूंच कर की गई हत्या

संबंधित समाचार