कासगंज : खेलने गए 13 वर्षीय बालक का निर्माणाधीन दुकान में मिला शव, ईंट से कूंच कर की गई हत्या
कासगंज, अमृत विचार : सदर कोतवाली के गांव नदरई में खेलने गए बालक की ईंट कुचलकर निर्मम हत्या हुई है। बालक का शव घर से कुछ दूरी पर निर्माणाधीन दुकान में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई है।
नदरई निवासी धर्मवीर गुजरात प्रदेश के अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं। परिवार गांव नदरई में ही रहता है। धर्मवीर का 13 वर्षीय पुत्र हिमांशू नदरई के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था। गुरुवार की शाम लगभग छह बजे वह बच्चों के साथ खेलने की कहकर घर से निकल गया था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो मां व अन्य परिजनों को चिंता हुई। बालक को तलाश की तो रात लगभग 10 बजे गांव में ही सिकंद्राराऊ मार्ग पर निर्माणाधीन टीकम सिंह की दुकान में बालक लहुलूहान शव मिला।
बालक की ईंटों से कुचलकर हत्या की गई थी। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
खाने के लिए रोकती रही मां: 13 वर्षीय बालक की हत्या के बाद बिलख बिलख कर रोती मां राजेश बार बार यही कहती रही कि मैं खाना खाने के लिए रोकती रही, लेकिन वह जिद कर खेलने चला गया। काश यदि खाना खाने को रुक जाता तो शायद उसकी हत्या नहीं होती।
फोरेंसिक टीम ने एकत्रित किए साक्ष्य: एसपी अपर्णा रजत कौशिक को जब बालक की हत्या की जानकारी मिली तो उन्होंने जिले की फोरेंसिक टीम को मौके पर पहुंचकर घटना के फोटोग्राफ और साक्ष्य एकत्रित करने के निर्देश दिए। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफ और घटना के साक्ष्य एकत्रित किए है। फर्श पर पड़े रक्त और खून से सनी ईंट के नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
एएसपी सीओ ने किया मौके का निरीक्षण: घटना की जानकरी मिलने पर एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे एवं सीओ अजीत चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घटना को लेकर ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की है। एएसपी ने बताया कि एसपी द्वारा घटना के खुलासे के लिए सीओ अजीत चौहान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, सर्विलांस एवं एसओजी टीम को लगाया गया है।
बालक की हत्या के मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू की है। - सुधीर कुमार सिंह, इंस्पेक्टर
ये भी पढ़ें - जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे आरा मशीनों पर डीएफओ की आपत्ति, कासगंज और पटियाली वन रेंजर को दी चेतावनी
