लखीमपुर खीरी: नहर में मिला प्रेमी का शव, प्रेमिका की तलाश जारी, दस दिन पहले घर से निकले थे प्रेमी युगल

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। दस दिन पहले दूसरे समुदाय की युवती को लेकर फरार हुए थाना खीरी क्षेत्र के एकता नगर निवासी आदिल (18) का शव शुक्रवार को बड़ी नहर से बरामद हुआ है। शव बरामद होने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस गोताखोर बुलाकर प्रेमिका की तलाश करा रही है।

आशंका है घर से निकलने के बाद दोनों बड़ी नहर में कूद गए। मामला दो समुदायों के बीच का होने और बवाल की आशंका को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। थाना खीरी क्षेत्र की पुलिस चौकी ओयल के एकता नगर निवासी आदिल कस्बे की ही दूसरे समुदाय की एक युवती को दस दिन पहले बहला फुसलाकर ले गया था। उसी दिन साड़ीनामा गांव के निकट बड़ी नहर की झाल में युवक के जूते, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, मोबाइल, युवती की साल, जूती आदि मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

पुलिस ने जब जांच की तो दोनों की पहचान हुई। नहर में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका पर गोताखोर बुलाकर पुलिस ने दो दिनों तक नहर में तलाशी कराई, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला था। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर आदिल के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की और उसकी तलाश कर रही थी।

एसओ खीरी अजीत कुमार गुरुवार को हो बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंचे थे। उसके घर पर पड़ा टटरा यह कहकर गिरा दिया गया था की नगर पंचायत की जमीन पर  अतिक्रमण कर बनाया गया था। साथ ही पुलिस ने आरोपी के घर वालों को 24 घंटे के भीतर हाजिर करने की चेतावनी दी थी।

शुक्रवार की दोपहर कुछ लोगों ने नहर में एक युवक का आधार कार्ड आदि मिलने के स्थान से करीब 200 मीटर दूर शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर थाना खीरी एसओ अजीत कुमार, चौकी इंचार्ज के साथ पहुंचे सीओ सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और उसका शव बाहर निकाला। शव की पहचान आदिल के रूप में हुई।

शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। शव की पैंट की जेब में आदिल और युवती का ओरिजनल आधार कार्ड और 20 रुपए भी बरामद हुए है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उधर युवती के भी नहर में होने की आशंका बढ़ने पर पुलिस ने आनन फानन में गांव अमृता गंज से चार गोताखोर बुलाए और उन्हें नहर में उतारकर तलाश कराई, लेकिन शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। शाम होने पर सर्च अभियान को रोक दिया गया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। 

छावनी में तब्दील हुआ ओयल, भारी पुलिस बल तैनात
लखीमपुर खीरी। आदिल का शव बरामद होने के बाद उपजे तनाव और दो समुदायों के बीच का मामला होने के कारण को पुलिस दोपहर बाद से ही सतर्क हो गई थी। एएसपी नैपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। साथ ही कोतवाली सदर, थाना फरधान, शारदा नगर, धौरहरा सहित कई थानों की पुलिस को भी बुला लिया गया। इससे कस्बा छावनी में तब्दील हो गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी होने से कस्बे के लोगों में पुलिस का खौफ देखा गया। 

बड़ी नहर का कम हुआ पानी तो दिखा शव
लखीमपुर खीरी। थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल के गांव साड़ी नामा के पास से बड़ी नहर निकली है। इस नहर से आरोपी आदिल और युवती का घर करीब दो किलोमीटर के दायरे में है। यह नहर काफी गहरी है और इन दिनों वह फुल चल रही थी। आधार कार्ड, जूता आदि बरामद होने पर पुलिस ने गोताखोर नहर में उतारकर दो दिनों तक तलाश कराई थी, लेकिन कोई पता नहीं चला था।

गुरुवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था और नहर का पानी बंद कराने के निर्देश दिए थे। नहर का पानी काफी कम होने पर शव घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर पड़ा बरामद हुआ। 

हाईस्कूल की छात्रा है युवती
लखीमपुर खीरी। ओयल चौकी क्षेत्र की लापता युवती हाईस्कूल की छात्रा है। वह कस्बे के एक कालेज में पढ़ती है। युवती की मां ने बताया कि दूसरे समुदाय के युवक का घर उसके घर से करीब दो किलोमीटर दूर है। कालेज आने जाने के दौरान युवक ने उसकी पुत्री को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। पुत्री तैयार होकर चुपके से घर से चली गई। 

नहर में पानी कम होने पर आदिल का शव बरामद हुआ है। युवती की तलाश जारी है। शव का पोस्मार्टम कराया जा रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की विधिक कारवाई की जाएगी।
-नैपाल सिंह, एएसपी

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: परिवार नियोजन के मूल मंत्रों को अपनाने में महिलाएं आगे, बढ़ रही लाभार्थियों की संख्या

संबंधित समाचार