पीलीभीत: छह करोड़ की लागत से बनेगी नौगवा ओवरब्रिज की सर्विस रोड, जल्द शुरू होगा काम
पीलीभीत, अमृत विचार। शहरवासियों के अच्छी खबर है। अब नौगवा ओवरब्रिज के दोनों ओर बनी सर्विस रोड से गुजरने वालों को गड्ढों और धूल के गुबार से नहीं गुजरना होगा। लोक निर्माण विभाग छह करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण कराएगा।
अधिशासी अभियंता के मुताबिक जल्द ही सर्विस रोड का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। शहर में जाम से छुटकारे के लिए नौगवां रेलवे क्रॉसिंग पर वर्ष 2018 में 911.46 मीटर लंबे ब्रिज का निर्माण कराया गया था। इससे टनकपुर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों रोजाना लगने वाले जाम से छुटकारा मिला था। ओवर ब्रिज के दोनों साइडों में करीब तीन माटर चौड़ी सर्विस रोड का भी निर्माण कराया गया था।
निर्माण के कुछ माह तक तो सर्विस रोड ठीक ठाक रहा, मगर, करीब साल भर बाद सर्विस रोड जहां-तहां से उखड़ने लगी। उस दौरान जिम्मेदारों द्वारा सड़क मरम्मत के नाम पर महज गड्ढों को मिट्टी डालकर पाट दिया गया। कुछ माह तक लोग इसी उबड़ खाबड़ सड़क से गुजरते रहे। अधिकारियों की सख्ती के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा ओवर ब्रिज के दोनों साइडों के सर्विस रोड पर पेंटिंग कार्य कर दुरुस्त किया गया था।
वर्तमान में सर्विस रोड पर जहां तहां गड्ढे हो चुके हैं। मरम्मत के नाम पर लगाए गए पैचों से सड़क उबड़ खाबड़ हो चुकी है। अंडरपास के दोनों तरफ सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। आलम यह है कि अंडरपास से नौगवां चौराहे की तरफ निकलने वाले ई-रिक्शे अकसर पलट रहे हैं।
वहीं सर्विस रोड के बराबर में कच्चा फुटपाथ होने से दिन भर धूल का गुबार उड़ता रहा है। स्थिति यह हो चुकी है कि शहर के दोपहिया वाहन चालकों ने इस बदहाल सर्विस रोड से गुजरना ही छोड़ दिया है।
दोनों तरफ 1.9 किमी सर्विस रोड को होगा निर्माण
लोक निर्माण विभाग द्वारा नौगवां ओवरब्रिज की दोनों साइडों में जर्जर हो चुके सर्विस रोड का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। छह करोड़ की लागत से बनने वाला सर्विस रोड की चौड़ाई तीन मीटर से बढ़ाकर साढ़े पांच मीटर कर दी गई है।
सर्विस रोड का निर्माण ओवरब्रिज की दोनों साइडों में एक छोर से दूसरे दूसरे छोर तक कराया जाएगा। सर्विस रोड की चौड़ाई अधिक होने से जहां यातायात सुगम होगा, वहीं सर्विस रोड के साइडों में कच्चे फुटपाथ से उड़ती धूल से छुटकारा मिलेगा। इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक जल्द ही सर्विस रोड का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
टनकपुर हाईवे के क्षतिग्रस्त किनारों से कब मिलेगी निजात
शहर के बीचों बीच से गुजरने वाले टनकपुर हाईवे के दोनों किनारे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। शहर के भीतर बार-बार मरम्मत होने से हाईवे ऊंचा हो गया, लेकिन दोनों किनारों के फुटपाथ नीचे हो गए। आलम यह है कि कहीं-कहीं हाईवे फुटपाथ से डेढ़ से दो फिट तक ऊंचा हो गया है।
ऐसे में ओवरटेक करने के दौरान वाहनों के पलटने की घटनाएं अकसर सामने आ रही हैं। हालांकि पूर्व में इस हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर कई बार ढिंढोरा पीटा गया, लेकिन आज तक हाईवे का चौड़ीकरण नहीं किया गया। हालांकि कुछ दिन पहले हाईवे के किनारों पर जहां-तहां मिट्टी डालकर रस्म अदायगी की गई है।
नौगवां ओवरब्रिज के दोनों तरफ 1.9 किमी सर्विस रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसकी चौड़ाई साढ़े पांच मीटर रहेगी। इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। - उदय नारायन, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
ये भी पढ़ें: पीलीभीत: रेहड़ी पटरी वालों को नहीं तलाश पाए स्थान, कैसे होगा अतिक्रमण का समाधान?...जानिए मामला
