बरेली: जय श्रीराम के उद्घोष के साथ निकाली गई सनातन यात्रा
बरेली, अमृत विचार। श्रीमद्भागवत परिवार सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को सनातन यात्रा धूमधाम से निकाली गई । डेलापीर के पास से सनातन यात्रा का आरंभ महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री प्रतिमा शुक्ला ने किया।
श्रीराम के जयघोष से वातावरण राममय हो गया। इस मौके पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन को उत्साह पूर्वक उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया। कहा कि शहर में दीपावली जैसा माहौल होगा। सनातन यात्रा में सबसे आगे कथा वाचक आचार्य पं. शिवकांत महाराज सनातन का झंडा लिए चल रहे थे।
पीछे- पीछे गाड़ियों का काफिला चल था। लोग नाचते गाते श्रीराम का गुणगान कर आगे बढ़ रहे थे। यात्रा डेलापीर से शुरू होकर शहीद चौक, सलेक्शन पाइंट, श्यामगंज, बरेली कालेज, सर्किट हाउस, आईवीआरआई होते हुए त्रिवटी नाथ मंदिर में संपन्न हुई। यहां आरती की गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।
आचार्य शिवाकांत ने कहा कि हमें सनातन की अलख जगाने के लिए घर-घर जाना होगा। इस दौरान वन मंत्री डा. अरुण कुमार, महापौर उमेश गौतम, सांसद संतोष गंगवार, रवि गोयल व अन्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: बरेली: कारसेवकों को नहीं मिला उचित सम्मान- साध्वी प्राची
