जिन्होंने बाबर की मजार पर माथा टेका, आज वह राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा रहे : स्मृति ईरानी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने शनिवार को भेटुआ विकासखंड में जन संवाद विकास यात्रा के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने बाबर के मजार पर माथा टेका आज वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण ठुकरा रहे हैं। अमेठी में यह बयान देकर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस अध्यक्ष पर करारा तंज कसा है।

शनिवार को केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने दौरे के तीसरे दिन भेटुआ विकासखंड के विभिन्न गांवों में जन विकास संवाद यात्रा के दौरान टिकरी के रणछोड़ इंटर कॉलेज में ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद मीडिया से रूबरू हुई और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों ने बाबर के मजार पर माथा टेका आज वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को ठुकरा रहे जब तक रामलला टेंट में विद्यमान थे तब तक कांग्रेस को कोई तकलीफ नहीं थी । आज भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही हैं। इसलिए कांग्रेस के नेताओं का कलेजा फटता है।

वही पश्चिम बंगाल में तीन साधुओं पर हमला होने को लेकर मीडिया का जवाब देते हुए कहा कि जहां-जहां इंडिया एलाइंस की सरकार है अथवा जहां-जहां उन लोगों का आज भी दबदबा है जो कांग्रेस के साथी है वहां-वहां सनातन धर्म पर सनातन धर्म को मानने पर प्रताड़नाएं बढ़ रही हैं धर्म के प्रति कांग्रेस नित गठबंधन अपमान की दृष्टि से जो बात करता है जो काम करता है वो कांग्रेस विशेषकर गांधी परिवार के संस्कारों को दर्शित करवाता है।

रामभक्तों से किया आवाहन
स्मृति ईरानी ने कहा कि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद जिन भक्तों ने धर्म के लिए धैर्य दिखाया उन भक्तों से मेरा आवाहन है कि 22 तारीख को घर में दीपक जरूर जलाएं। मन में राम है तो सेवा में भी राम का नाम लेकर किसी गरीब के लिए एक सेवा का कार्य जरूर करें । प्रभु राम के प्रति यही हमारी आस्था को दर्शायेगा यही भक्त होने के नाते हमारा छोटा सा योगदान प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर दे पाएंगे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : BHMS, BAMS में लागू हुआ नेशनल एग्जिट एग्जाम, प्रदर्शन करने को मजबूर हैं स्टूडेंट - देखिये वीडियो

संबंधित समाचार