व्यापार बोर्ड की बैठक 16 जनवरी को, निर्यात को बढ़ावा देने के तरीकों पर होगी चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। देश के निर्यात को बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए केंद्र, राज्य सरकारों और उद्योग के प्रतिनिधि 16 जनवरी को बैठक करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

इनमें रुपये में भुगतान की चुनौतियां, वैश्विक स्तरपर निर्यात और लाल सागर संकट के कारण व्यापारियों के सामने आने वाली चुनौतियां और रूस-यूक्रेन युद्ध और इज़राइल-हमास संघर्ष के कारण अनिश्चित वैश्विक आर्थिक स्थिति आदि शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।

सभी व्यापार बोर्ड (बीओटी) के सदस्य हैं। अधिकारी ने कहा, “बीओटी में लगभग 135 सदस्य हैं। बैठक 16 जनवरी को भारत मंडपम में होगी।” मंत्री की अध्यक्षता में बोर्ड में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

बैठक में निर्यात संवर्द्धन परिषदों के प्रतिनिधि भी निर्यात पर अपने विचार साझा करेंगे। व्यापार बोर्ड व्यापार और उद्योग के साथ नियमित चर्चा और परामर्श करने और विदेशी व्यापार पर नीतिगत उपायों को लेकर सरकार को सलाह देने का काम करता है।

कुल मिलाकर अप्रैल-नवंबर 2023-24 में देश का वस्तुओं का निर्यात 6.51 प्रतिशत घटकर 278.8 अरब डॉलर रह गया है। कच्चे तेल के आयात में गिरावट के कारण इस आठ महीने की अवधि में आयात भी 8.67 प्रतिशत घटकर 445.15 अरब डॉलर रह गया है। आठ माह में व्यापार घाटा (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) 166.35 अरब डॉलर रहा है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 189.21 अरब डॉलर था। 

ये भी पढ़ें: विदेशी मुद्रा भंडार 5.9 अरब डॉलर से घटकर 617.3 अरब डॉलर पर पहुंचा

संबंधित समाचार