लखनऊ : BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने चन्द्रिका देवी मंदिर में चलाया सफाई अभियान, अखिलेश यादव पर दिया बड़ा बयान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार आज से प्रदेश भर के देव स्थानों को साफ़ करने का अभियान शुरू कर दिया है। इस विशेष अभियान की शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने चन्द्रिका देवी मंदिर से की। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर परिसर की खुद सफाई की और लोगों से देव स्थलों में विशेष सफाई अभियान चलने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव की असलियत सबके सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा पहले अखिलेश यादव कह रहे थे कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा ही नहीं गया। लेकिन अब जब निमंत्रण मिल गया है तो वो नहीं आएंगे। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि असल में ये लोग हमेशा राम मंदिर के विरोधी रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्होने हमेशा ऐसी शक्तियों का साथ दिया जो राम के अस्तित्व को ही नहीं मानते हैं। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है और सबको वहां जाने की आजादी है। 

ये भी पढ़ें -  पुलिस ने रोका तो पगडंडियों के सहारे पहुंच गए रामनगरी, पढ़िए कारसेवकों की दास्तां

 

संबंधित समाचार