Babu Singh Murder Case : यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, एक लाख का इनामी शिवम चौहान आगरा से गिरफ्तार
आगरा, अमृत विचार। कानपुर के चर्चित बाबू सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी शिवम चौहान को आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। ये बड़ी सफलता यूपी एसटीएफ के खाते में आई है। मिली जानकारी के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि शिवम चौहान आगरा के थाना बाह इलाके में अपनी फरारी काट रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद यूपी एसटीएफ की टीम शिवम चौहान की रेकी करती हुई बाह इलाके के बिहार में अपना जाल फैलानी लगी। एक लाख के इनामी हत्या आरोपी शिवम चौहान को यूपी एसटीएफ ने बाह इलाके से दबोच लिया।
बताते चलें कि कानपुर पुलिस ने बाबू सिंह हत्याकांड के मामले में शिवम पर ₹100000 का इनाम घोषित किया था। तब से कानपुर पुलिस को इसकी तलाश थी। शिवम लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था , शिवम चौहान को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है।
ये भी पढ़ें -CM योगी ने किया निषादराज गुह्य अतिथि गृह का शुभारंभ, कहा - कलाकारों को मिलें सभी सुविधाएं
