कासगंज: प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिले में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान, सरकारी भवन परिसरों में की गई सफाई
सीडीओ ने विकास भवन से सफाई कर किया अभियान का शुभारंभ
कासगंज, अमृत विचार। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में रविवार को स्वच्छता अभियान चला। विकास भवन से सीडीओ ने सफाई कर अभियान का शुभारंभ किया। जिले के सभी थाने, कोतवाली एवं सरकारी भवन परिसरों में अभियान चलाकर सफाई की गई।
स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए सीडीओ सचिन ने कहा कि अयोध्या धाम के मंदिर में भगवान श्रीराम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न इसका आहवान किया है। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी तक जिले भर में विशेष स्वच्छता अभियान चलेगा।
22 से 26 जनवरी तक सरकारी भवनों को भव्यता के साथ सजाया जाएगा। लाइटिंग की जाएगी। स्वच्छता अभियान के इस क्रम में जिले के सभी थाने कोतवालियों एवं तहसील परिसर कलक्ट्रेट अन्य सरकारी कार्यालयों में एवं भवनों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह ने विकास भवन के सफाई अभियान में भाग लिया। उन्होंने 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों में, शासकीय भवनों पर दीपोत्सव कार्यक्रम करेंगे।
ये भी पढ़ें- कासगंज: हरि की पौड़ी का जल लेकर अयोध्या पहुंचे रामभक्त, किया गया पुष्पवर्षा कर स्वागत
