कासगंज: हरि की पौड़ी का जल लेकर अयोध्या पहुंचे रामभक्त, किया गया पुष्पवर्षा कर स्वागत
राम मंदिर निर्माण समिति के महामंत्री को सौंपे जलकलश
कासगंज, अमृत विचार। अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के तत्वावधान में हरि की पौड़ी गंगा का जल लेकर रामभक्तों की टोली रविवार को अयोध्या धाम पहुंची। अयोध्या धाम पहुंचने पर रामभक्तों का श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। रामभक्तों ने तीर्थ नगरी से ले जाए जलकलश और प्रसादी राम मंदिर निर्माण समिति के महामंत्री को सौंपी।
अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश शर्मा के नेतृत्व में रामभक्तों का दल शनिवार को सुबह हरि की पौड़ी से जल कलश और प्रसादी लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए। फूलों की लड़ियों से सजाए गए रथ में जल कलश के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इसके बाद रथ अयोध्या के लिए रवाना हुआ। कलश यात्रा के साथ अयोध्या रामभक्तों का कस्बे में लोगों ने स्वागत किया। रविवार की दोपहर कलश रथ अयोध्या पहुंच गया।
रामभक्तों ने हरिपदी गंगा से ले जाए गए जल के कलश और प्रसादी को राम मंदिर निर्माण समिति के महामंत्री चंपत राय के भेंट किए। महामंत्री ने भगवान श्रीवराह की धरती से पहुंचे रामभक्तों का आभार व्यक्त किया। उनका स्वागत किया। भगवान श्रीराम, श्रीवराह, और गंगा मैया की जयजयकार से वातावरण गुंजायमान हुआ।
ये भी पढ़ें- कासगंज: बालक की हत्या का मामला... हत्यारों का नहीं लगा कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस
