कासगंज: बालक की हत्या का मामला... हत्यारों का नहीं लगा कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों का दावा, काफी हद तक मिल रही है सफलता
कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नदरई में हुई बालक की हत्या के मामले में अभी पुलिस आधिकारिक रूप से किसी मुकाम तक नहीं पहुंची है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि काफी हद तक सफलता मिल चुकी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इधर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की है, लेकिन बहुत कुछ जानकारी साझा करने से पुलिस फिलहाल बच रही है।
घर से खेलने गए कक्षा आठवीं के छात्र की निर्माणधीन भवन में ईट से कूचकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ एक सरिया भी पुलिस ने बरामद की। इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। खुलासे के लिए एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने तीन टीमें लगाई है, लेकिन पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस के सूत्रों का दावा है कि काफी हद तक सफलता मिली है और जल्द ही घटना का खुलासा होगा। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है।
घटना के खुलासे में टीमें लगी हुई हैं। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही खुलासा कर दिया जाए। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है-अजीत चौहान, सीओ सिटी।
ये भी पढ़ें- कासगंज: मोहनपुरा चौकी की तीसरी आंख में रहेगा मटर मंडी का नजारा, पुलिस ने लगवाए CCTV कैमरे
