कासगंज: मोहनपुरा चौकी की तीसरी आंख में रहेगा मटर मंडी का नजारा, पुलिस ने लगवाए CCTV कैमरे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मोहनपुरा चौकी पर बनाया गया कंट्रोल रूम  

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा में एशिया की सबसे बड़ी मटर मंडी लगती है। मटर मंडी में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। ये सीसीटीवी कैमरे मटर मंडी की गतविधियों पर निगरानी रखेंगे। इसके लिए मोहनपुरा पुलिस चौकी पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। शनिवार को एसपी ने कंट्रोल रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। 

मोहनपुरा चौकी बनाए गए कंट्रोल का फीता काटकर उद्धाटन करते हुए एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि मटर मंडी में सीसीटीवी कैमरे लग जाने से वहां गतविधि कैमरे में कैद होती रहेगी। मटर मंडी की गतविधियों पर चौकी में बनाए गए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मटर मंडी के कारण कासगंज-मथुरा मार्ग पर लगने वाले जाम को लेकर पुलिस सक्रिय रहे। प्रयास करे कि जाम न लगे और किसानों के वाहनों को मुख्य सड़क से हटाकर लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारी और किसान इसमें पुलिस का सहयोग करें। कंट्रोल के उद्घाटन के बाद एसपी ने मटरी मंडी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया, व्यापारियों से बातचीत की। सीओ अजीत चौहान, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। 

बीते वर्ष हुई दो बड़ी घटनाएं 
मोहनपुरा मटर मंडी में बीते वर्ष दो बड़ी घटनाएं हुई थी। मटर व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई थी। चाकू प्रहार कर उसे घायल किया गया था। वहीं दूसरी घटना मटर कारोबारी पर प्राणघातक हमला हुआ था। मटर कारोबारियों एवं किसानों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस मारपीट में एक व्यापारी को गंभीर चोट आयी थी। उसके साथ लूटपाट भी हुई थी।

ये भी पढ़ें- कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

संबंधित समाचार