कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कासगंज, अमृत विचार। शुक्रवार देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला एटा की सदर कोतवाली के गांव रारपट्टी निवासी 40 वर्षीय सुमित्रा पत्नी संदीप कासगंज कोतवाली के गांव तबालपुर में अपनी किसी रिश्तेदारी में आयी हुई थी। देर रात वह सड़क पार कर रही थी कि तभी मार्ग से गुजर रहे तेज रफ्तार वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइक की टक्क से दंपती घायल
सदर कोतवाली क्षेत्र में कासगंज -अतरौली मार्ग पर शनिवार की सुबह दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिससे जिला अलीगढ़ के गांव दांदों निवासी सर्वोत्तम एवं उनकी पत्नी सुलेखा घाय हुई है। बताया जाता है कि सर्वोत्तम शहर में किसी रिश्तेदारी में पत्नी के साथ आए हुए थे और शनिवार की सुबह बाइक से वापस लौट रहे थे। घायलों का उपचार निजी चिकित्सक के यहां कराया गया है। मामले में कोई विधिक कार्यवाही नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: कासगंज: वाहन चालकों को जागरूक करने पुलिस टीम के साथ निकलीं एसपी, यातायात नियमों के पालन को किया प्रेरित
